Private Number Unknown Number बिना नंबर के कॉल कैसे करें

Home » Tips & Tricks » Private Number Unknown Number बिना नंबर के कॉल कैसे करें

Bina number dikhaye call kaise kare? नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारी साइट टीच गाइड हिंदी में। आज हम इस पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी को कैसे कॉल कर सकते हैं? इसके बारे में हम बताएंगे और साथ ही हम आपको इसके लिए फ्री एप भी बताएंगे। इस पोस्ट Mobile me Call Divert Forwarding Kaise Kare कॉल डाइवर्ट कैसे करें को भी पढ़े।

So हम अक्सर अपने मोबाइल से रोजाना कई कॉल करते हैं। और साथ ही हमें बहुत सारे कॉल भी आते हैं। और हम कॉलर स्क्रीन पर सभी का नंबर देख सकते हैं। और अगर हम कोई कॉल भी करते हैं, तो सामने वाले को हमारा नंबर पता चल जाता है। और फिर इसकी वजह से कोई भी किसी के भी कॉल को ट्रेस कर सकता है। But जो ट्रिक्स आपको नीचे बताएंगे, उनकी मदद से आप बिना अपना नंबर दिखाए किसी को भी कॉल कर सकते हैं। वह कभी नहीं जान पाएगा कि यह कॉल किसने किया।

आपने कई ऐसी फिल्में आदि देखी होंगी जिनमें किसी हीरो या विलेन के पास मोबाइल होता है। जिससे कॉल करते समय प्राइवेट नंबर लिखा होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण फिल्म बॉडीगार्ड है। जिसमें करीना कपूर सलमान खान को प्राइवेट नंबर से कॉल करती थीं। So चलिए नीचे चलते हैं, हम आपको किसी अनजान नंबर से या किसी प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करते हैं? का तरीका आप को समझाते हैं। इसे ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare भी पढ़े।

Bina number dikhaye call kaise करें How To Call Anyone With Private Number

अगर आपके पास कोई एंड्राइड मोबाइल है। तो हमारा काम बहुत आसानी से हो जाएगा। क्योंकि हम बिना नंबर दिखाए कॉल करने के लिए फेक तरीका अपनाएंगे। यह एंड्रॉइड मोबाइल पर बहुत आसानी से लागू होगा। तो इस तरीके में हम ऐप का इस्तेमाल करेंगे। because यह ऐप हमें google play store पर बहुत ही आसानी से और फ्री में मिल जाएगा। जिसे हम आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है Phone ID Faker, आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

So ऊपर दिए गए ऐप का नाम लिखकर प्ले स्टोर में सर्च करें और डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। इसके बाद बिना नंबर दिखाए कॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Also Read: टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें? Easy Method

बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करे

प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Bina number dikhaye
Bina number dikhaye
  1. अननोन नंबर से कॉल करने के लिए आप को mobile मे Phone ID Faker App download और इनस्टॉल करना होगा।
  2. जब आप इस एप को अपने mobile फ़ोन मे इनस्टॉल कर लेंगे। तब उस के बाद इसे open कर लें।
  3. ओपन करने के बाद यह आप से कुछ परमिशन वेगरह मांगेगा आप इस पर allow कर दें।
  4. So अब अगली स्क्रीन पर आप को caller id और number to call के आप्शन दिखाई देंगे।
  5. पहले वाले आप्शन caller id मे आप कोई सा भी नंबर डाल सकते है। यह नंबर जब आप किसी को कॉल करेंगे। तब उस को दिखाई देगा।
  6. Number to call वाले आप्शन मे आप उस व्यक्ति का नंबर डाल दे। जिसे आप को bina number dikhaye करना हैं। But आप को इस नंबर के आगे +91 लगाना है वरना आप का कॉल नहीं लगेगा।
  7. So इस के बाद आप का Private number वाला call उस व्यक्ति को लग जायेगा।

Also Read: Android Mobile Main Number Block Aur Unblock Kaise Kare

Bina number dikhaye app से free मे कितना बात कर सकते हैं

जब हम पहली बार इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, तो हमें एक निजी नंबर पर बात करने के लिए लगभग $0.40 का बैलेंस दिया जाता है। इस बैलेंस का इस्तेमाल हम किसी अनजान नंबर से कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

So यदि आप का यह balance खत्म हो जाता है। तो आप buy credit पर click कर के भी रिचार्ज कर सकते हैं। यदि आप रिचार्ज नहीं करना चाहते है। तो कोई बात नहीं आप इसी की तरह काम करने वाला दूसरा एप यूज़ कर सकतें हैं। इस ऐप का नाम कॉल स्पूफगार्ड (Call SpoofGuard) है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

So यह एप भी बिलकुल उपर बताये गए तरीके से ही काम करता है और यह भी यूज़ करने मे काफी सरल है। तो आप इस एप का भी उपयोग कर सकतें हैं।

Also Read: जिओ फोन मे विडियो कॉल कैसे करें Update 2023

Conclusion

So दोस्तों उपर पढ़ कर आप यह तो अच्छे से समझ ही गए होंगे की किसी को भी बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें? उपर हमने जो दोनों एप के बारे मे बताया है। यह दोनों ही एप आप के नंबर को कॉल करते समय hide कर देतें है। और fake नंबर को डिसप्ले कर देतें है।

जिस की वजह से सामने वाले को आप के असली sim का number पता नहीं पता है। और उसे आप की call detail कभी भी पता नहीं लग सकती है। So दोस्तों आशा करते है। आप सभी को हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आप के पास इस को लेकर कोई सुझाव और परेशानी है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे लिख सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

1 thought on “Private Number Unknown Number बिना नंबर के कॉल कैसे करें”

  1. नमस्कार सर मेरा नाम गोविन्द गौर है और मैं आपका काफी पुराना विजिटर हूँ मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूँ और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। इसमें क्या गलती है और क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें। MoneyUnbox com

    Reply

Leave a Comment