बंद Sim Card कैसे चालू करें Vodafone Airtel Idea Update 2023

Home » Tips & Tricks » बंद Sim Card कैसे चालू करें Vodafone Airtel Idea Update 2023

बंद Sim Card चालू कैसे करे? दोस्तों अगर आप BSNL Vodafone Airtel Idea jio और TATA DOCOMO के ग्राहक हैं। और अगर आपका सिम लॉक (बंद) है। और आप बंद सिम को चालू करने के तरीके के बारे में खोज रहे हैं। तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले को भी पढ़े।

पिछले कई दिनों से कई लोगों के सिम कार्ड बंद होने लगे हैं। इस वजह से इन sim card में इनकमिंग और आउटगोइंग रुक जाती है। इसके कई कारण हैं, But एक मुख्य कारण है। लंबे समय तक सिम का इस्तेमाल न करना। और ऐसा दो या तीन सिमो के इस्तेमाल के कारण होता है।

हम हमेशा एक ही सिम का इस्तेमाल करते हैं। और समय-समय पर इसे recharge कराते रहें। और दूसरा नंबर भूल जाते है, जिससे सिम बंद हो जाती है। और भी बहुत कुछ सिम बंद होने के कारण होता है। So नीचे दी गई इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि sim बंद क्यों होती है और बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें? इसकी पूरी जानकारी देंगे। ताकि आप आसानी से अपने सिम को एक्टिवेट कर सकें।

Band Sim Activate
Band Sim Activate Kaise Kare

बंद Sim Card कैसे चालू करे कारण और निवारण

अगर आपने अपने मोबाइल में सिम लगा रखा है। but आप इस सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। because आप इस सिम से किसी भी तरह की कॉल नहीं करते हैं। और इसके अलावा कोई कॉल नहीं आती है। और इन सबके अलावा अगर आप रिचार्ज भी नहीं करवाते हैं। ऐसे में सिम बंद होने के चांस ज्यादा होते हैं।

यह सब नए नियमो की वजह से हो रहा है। इन नियमो के हिसाब से यदि आप 90 दिनों के अन्दर किसी भी तरह का कोई रिचार्ज नहीं करवाते है। तो आप के उस सिम को temporary deactivate कर दिया जायेगा। So इस के बाद सिम को पूरी तरह से बंद करने से पहले grace period का समय दिया जाता है।

But यदि आप इस ग्रेस पीरियड मे भी सिम को यूज़ नहीं करते है। जैसे कॉल या फिर रिचार्ज, तो सिम को हमेशा के डीएक्टिवेट कर दिया जाता हैं। और फिर उस Sim का number किसी दुसरे को बेच दिया जाता हैं।

बंद सिम को चालू करने का तरीका

बंद सिम को चालू करने का तरीका, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है, यदि आपने 90 दिनों तक अपने सिम का उपयोग नहीं किया है। तो आपका सिम ग्रेस पीरियड में चला जाएगा। इस अवधि के दौरान आपको लॉक्ड सिम को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए केवल 15 दिन का समय मिलता है।

यदि आप इस पीरियड मे सिम को activate नहीं करते है। तो आप के सिम को बंद कर दिया जायेगा, और इस नंबर को Postpaid number मे बदल कर मार्केट मे बेच दिया जाता हैं। यदि यह स्थिति आप के साथ हो गई तो नंबर वापस चालु करने के लिए दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Also Read: किसी भी कंपनी का सिम कैसे बंद करे? सभी सिम की पूरी जानकारी

बंद Sim Card चालू करने के लिए क्या करें

  • आपने जिस document को सिम लेते समय दिया था। बिलकुल वही डॉक्यूमेंट बंद सिम को चालू करते समय आप के पास होना चाहिए। but किसी भी दुसरे के नाम का या फिर अलग पते वाला डॉक्यूमेंट नहीं होना चाहिए।
  • आप को अपने बंद सिम कार्ड का मोबाइल नंबर भी याद रहना चाहिये।
  • यदि आप का सिम ग्रेस पीरियड मे है, तो आप उस सिम से सम्बंधित स्टोर पर चले जाएँ और वहां जा कर अपना KYC जमा करवा दें। KYC देते समय अपना आधार कार्ड देना ना भूले।
  • यदि इस के बाद भी स्टोर वाले वह नंबर देने मे असमर्थ है। तो आप उसी नंबर का पोस्टपेड सिम उनसे ले सकते है। अगर इस नंबर को किसी को बेचा नहीं गया है, तो आप को यह मिल जायेगा।
  • But अगर यह नंबर किसी को बेच दिया गया है। तो आप उस व्यक्ति को रिक्वेस्ट कर के यह नंबर वापस प्राप्त कर सकते है। इस के लिए आप को यह सिम अपने नाम पर ट्रान्सफर करवानी होगी।

Also Read: आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है कैसे पता करे Update 2023

Conclusion

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना बंद सिम को चालू कर सकते हैं। But यदि जो भी नंबर हमारे लिए महत्वपूर्ण होते है। और उस को हम यूज़ नहीं कर रहे है। तो हमें उस नंबर को बंद होने से बचने के लिए समय समय पर कोई छोटा मोटा रिचार्ज करवाते रहना चाहिए। ऐसा करने से सिम कार्ड कभी बंद नहीं होगा।

तो दोस्तों यह पोस्ट बंद Sim Card कैसे चालू करे? कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

10 thoughts on “बंद Sim Card कैसे चालू करें Vodafone Airtel Idea Update 2023”

  1. Sir mera sim number xyz hai
    Is sim ko kaise bhi post paid ya prepaid koe bhi option se chalu karade
    May dacoment de dhnga yah sim mere company sahani consultant llp ka hair

    Reply
  2. Sir hmra airtel sim band ho gya hai m dubai m hu or sim v chlu tha phr acha nak se bnd ho gya plz sir esse chlu kr de..

    Reply
  3. Sir ! Mera BSNL Sim June 2018 Se Use Mein Naheen Hai Aur Kho Bhi Chuka Hai Aur Wo Mere Aadhaar Card Se Linked Hai ! Kyaa Uss BSNL Number Kaa Doosaraa BSNL Sim Card Mujhko Waapas Mil Paayega ? Ain ?

    Reply

Leave a Comment