Voice Changer आवाज बदलकर बात करने वाला App Download कैसे करें

Home » Android » Voice Changer आवाज बदलकर बात करने वाला App Download कैसे करें

Voice Changer App Download कैसे करें, फोन पर आवाज बदलकर कैसे बात करें? नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको एक खास app के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आप अपनी आवाज बदलकर अपने दोस्तों को सरप्राइज देना चाहते हैं। तो यह ऐप आपकी काफी मदद कर सकता है। इस पोस्ट टेलीग्राम पर वॉयस या वीडियो कॉल कैसे करें को भी पढ़े। इस पोस्ट जिओ फोन मे विडियो कॉल कैसे करें को भी पढ़े।

पहले चीनी मोबाइल में वॉयस चेंजर का विकल्प होता था, जिसकी मदद से हम कॉल करते समय अपनी आवाज बदल सकते थे। बहुत से लोग इसे केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते थे लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस सुविधा का उपयोग केवल अवैध गतिविधियों के लिए करना शुरू कर दिया था। Best GK App Download Hindi me Free 2023 जनरल नॉलेज हिंदी में को पढ़े।

But बाद में इस फीचर को चाइनीज मोबाइल्स से हटा दिया गया था। लेकिन अब आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल के लिए कई ऐप उपलब्ध हैं। नीचे हम आपको इसके लिए बेस्ट वॉइस चेंजिंग ऐप्स की पूरी जानकारी प्रदान करते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

आवाज बदलकर बात करने वाला एप कौन कौन सा हैं?

दोस्तों आज के समय में आपको ऐसे कई voice changing app मिल जाएगा। लेकिन इनमें से ज्यादातर में आपको fake app या फिर ठीक से काम नहीं करने वाले ऐप्स मिल जाएंगे। लेकिन आपको यहां इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए हम आपको 3 तरह के बेहतरीन awaaz badalne wala app बताएंगे। आप इन ऐप्स का उपयोग करके बहुत आसानी से अपनी आवाज बदल सकते हैं।

1.Voice Changer in Call
2.Call Voice Changer Allogag – Prank Calls
3.Magic Call Voice Changer App

फ़ोन पर अपनी आवाज बदल कर कैसे बात करें how can change my voice during call?

यहां हम आपको तीनों तरह के वॉयस चेंजर ऐप्स के बारे में बता रहे हैं। फोन पर अपनी आवाज बदलने के लिए आप इन तीनों में से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए अगर आप इन ऐप्स की मदद से अपनी आवाज बदलते हैं, तो श्रोताओं द्वारा आपकी आवाज को लगभग पहचाना नहीं जा सकेगा।

1. Voice Changer in Call – आवाज बदलकर कॉल कैसे करें

best free Voice Changer
Voice Changer in Call

दोस्तों आप मे से बहुत से ऐसे लोग होंगे, जो अपनी आवाज को बदल कर अपने फ्रेंड्स को चोकाना चाहते है। तो यह एप आप की इस विषय मे पूरी मदद करेगा।

So यदि आप लड़का है, तो आप इस की सहायता से अपने दोस्तों के किसी भी नंबर पर लड़की की आवाज़ मे कॉल कर के अपने उस दोस्त को कंफ्यूज कर सकते हैं। और यदि आप लड़की है तो किसी को भी लड़के की आवाज मे कॉल कर के बात कर सकती हैं। यह एप यूज़ करने मे बहुत ही आसान हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से या फिर यहाँ पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉल वॉइस चेंजर ऐप काम कैसे करता हैं

  • सर्वप्रथम आप को इस एप को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करना होगा। हम ने यहाँ उपर इस voice changer app का डाउनलोडिंग link दिया है। आप इस पर क्लीक कर भी direct अपने मोबाइल मे इसे इनस्टॉल कर सकते हैं।
  • So इनस्टॉल हो जाने के बाद Voice Changer in Call एप को open कर लें।
  • अब आप जिस भी voice मे कॉल करना चाहते है। यूज़ सेलेक्ट कर लें।
  • अब आप जिस को भी कॉल करना चाहते है। उसे कॉल करें आप की आवाज़ बदल जाएगी।

Also Read : फोटो साफ करने वाला Apps download कैसे करे Update 2023

Voice Changer in Call की इनफार्मेशन

App NameVoice Changer in Call
Size3.3M
Installs1,000,000+
Requires Android8.0 and up
Developerandrewjacson54@gmail.com
P.O box 561 Milsons Pt

Also Read: Mobile Se Dusre Ke Phone Ka Messages Aur Call Details Kaise Check Kare

2. Call Voice Changer Allogag – Prank Calls कॉल वॉइस चेंजर

आवाज बदल कर बात
How to change your voice

So यदि आप अपनी voice को change करना चाहते है। यह एप भी बुरा नहीं है। जहाँ दुसरे app मे आप कॉल करते समय ही अपनी voice को change कर सकते है।

But आप यह नहीं जान सकते की उस वक़्त आप की आवाज़ कैसी लग रही है। लेकिन यह एप आप को कॉल करने से पहले अपनी voice को चुनने के लिए बहुत सारे आप्शन देता हैं।

इस ऐप में कई वॉयस प्रीसेट हैं। जिसे आप अपनी आवाज में लगा सकते हैं। और हम जान सकते हैं कि जब हम दूसरे व्यक्ति को कॉल करेंगे तो हमारी आवाज कैसी होगी। और हम उसके अनुसार अपनी आवाज सेट कर सकते हैं।

अपने आवाज को कैसे बदलें

  1. So इस एप को google play store से डाउनलोड और install कर लें। आप चाहे तो उपर दिए गए link पर भी क्लिक कर के इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. अब आप जो भी voice effect अपनी वोइस के लिए चाहते है, उसे सलेक्ट कर लें। फिर आप Test my voice पर क्लिक कर के अपनी voice को record कर लें। फिर इसे प्ले कर के सुन लें की आप की voice कैसे सुनाई दे रही है।
  3. So अब उस नंबर को चुनें लें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
  4. अब अपने phone number को type करें। आप चाहे तो आप इसे display / hide भी कर सकते हैं।
  5. और फिर इस के बाद आप Call with this Voice पर क्लिक कर दें।
  6. So अपने दोस्त से आप अब नई आवाज़ मे बात कर सकते हैं।

Call Voice Changer Allogag – Prank calls के फीचर

  • Free Calls – हर यूजर को 1 मिनट फ्री में मिलता है।
  • Preview Your New Voice – कॉल करने से पहले अपनी आवाज को बदल कर देख सकते हैं।
  • Limitless Voice Transformations – अपनी कॉल के दौरान जितनी बार चाहें अपनी आवाज को बदल सकते हैं।

एप की जानकारी

App NmaeCall Voice Changer Allogag – Prank calls
Size16M
Installs1,000,000+
Requires Android4.1 and up
Developeraide@voicechangerallogag.zendesk.com
229 Rue de solférino 59000 Lille

Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

3. Magic Call Voice Changer App

Magic Call Voice Changer
Magic Call Voice Changer App

अगर हम मैजिक कॉल एप की बात करे, तो यह काफी लोकप्रिय app हैं। अगर हम इस की विशेताएँ देखे तो वो इस तरह से हैं।

  1. आप कॉल करते समय आप रियल टाइम voice change कर सकते हैं।
  2. So आप इस मे cartoon voice, female voice changer, किड वोइस आदि मे अपनी वोइस को चेंज कर सकते हैं।
  3. आप अपनी वोइस को call करते समय भी बदल सकते हैं।
  4. So आप कॉल करने से पहले अपनी आवाज़ को टेस्ट भी कर सकते हैं। आप इसे निचे दिए गए link पर क्लिक कर के डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस एप की जानकारी

App NmaeMagicCall – Voice Changer App
Size35M
Installs10,000,000+
Requires Android5.0 and up
DeveloperOffice HOMERO 432, 5th Floor, Colonia Polanco, Miguel Hidalgo Delegation, C.P. 11560, in Mexico City

Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

Finally About Call Voice Changer awaz badlne wala app

दोस्तों हम ने आप को उपर best voice changer app के बारे मे बता दिया हैं। और इस के अलावा आप को गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह के बहुत से सिंपल वॉइस चेंजर एप्स मिल जायेंगे।

So हम यहाँ पर नीचे और भी कुछ एप के बारे मे बता रहे है जिसे आप चेक कर सकते हैं।

  1. Voice Changer – change your voice in hindi
  2. Super Voice Editor – Effect for Changer, Recorder
  3. Voice changer with effects
  4. Voice Changer -Super Voice Effects Editor Recorder
  5. Best Voice Changer – Free

So दोस्तों हम आशा करते है, की आप को हमारी यह पोस्ट आवाज बदलकर बात करने वाला Voice Changer App Download करें। और यह भी समझ गए होंगे की अपनी आवाज को बदलकर कॉल कैसे करें?

But हमने उपर पोस्ट मे आप को आवाज बदलने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड और वॉइस चेंजर ऐप डाउनलोड करने का तरीका बता दिया है। यदि आप के मन मे कोई सुझाव या फिर कोई शिकायत है, तो हमें कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

3 thoughts on “Voice Changer आवाज बदलकर बात करने वाला App Download कैसे करें”

  1. सर आप ने वॉइस चेंजर एप की बढ़िया जानकारी दी आगे भी ऐसी ही जानकारी हमें देते रहे

    Reply

Leave a Comment