एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें How to Deposit Cash at SBI ATM

Home » Banking » एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें How to Deposit Cash at SBI ATM

आज इस पोस्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप SBI ATM मशीन से अपने खाते में या दूसरे के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं, दोस्तों अगर आप atm se paise kaise jama kare? अगर आप इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस ATM Ka Pin Kaise Change Kare? बिल्कुल सिंपल तरीके से करे पोस्ट को भी पढ़े।

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो बैंक में पैसा जमा करने जाना सही और सुरक्षित समझते हैं, But ऐसा करने में हमें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। Because इसके लिए हमें बैंक में लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ती हैं। तो अगर हम ऐसे झंझटों से बचना चाहते हैं। और अपना समय भी बचाना चाहते हैं। उसके बाद एटीएम मशीन से पैसा जमा करना होगा।

But अब सवाल उठता है। की क्या आप एसबीआई के एटीएम सेंटर में कैश जमा कर सकते हैं? तो इस का जवाब है, हाँ! Because इस काम के लिए एटीएम सेंटर में एक विशेष मशीन लगी होती है। इस की मदद से हम अपने एसबीआई खाते में नकदी जमा कर सकते हैं। इस मशीन को कैश डिपॉजिट मशीन कहा जाता है, मतलब की Cash Deposit Machine CDM। इस की मदद से चंद कुछ सेकेंड मे अपना पैसा अपने या फिर किसी के भी अकाउंट मे जमा कर सकते हैं।

एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें How to Deposit Cash

आप को यह मशीन सभी एटीएम केंद्र पर नहीं मिलेगी। यह केवल कुछ चुनिन्दा या फिर बैंक के नजदीकी एटीएम सेंटर पर ही मिल पायेगी। इस की मदद से आप कभी भी अपने खाते मे नकद जमा कर सकते हैं। यहाँ तक की जिस दिन छुट्टी हो उस दिन भी। How to deposit cash at SBI ATM center using Cash Deposit Machine? एस बी आई एटीएम सेंटर मे कैश डिपाजिट मशीन से पैसा कैसे जमा करें?

Atm Me Paise Kaise Kama Kare

इसके लिए हम आपको नीचे इमेज के साथ पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं। और हम वीडियो का लिंक भी शेयर कर रहे हैं। ताकि आप इसे अच्छे से समझ सकें। सीडीएम केंद्र के एटीएम से पैसा जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

1. एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें

So ATM से पैसा जमा करने के लिए आप के पास एटीएम कार्ड होना चाहिए। सबसे पहले आप मशीन के कार्ड वाले स्लॉट मे अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट कर दें। कार्ड को इन्सर्ट करते वक़्त आप को एक बात का ध्यान रखना है, की कुछ मशीनों मे कार्ड को इन्सर्ट करने के बाद तुरंत निकला जा सकता है। जबकि कुछ मशीनों मे सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निकला जा सकता हैं।

ATM मशीन मे पैसा
ATM Card Kaise Insert Kare

2. अपनी भाषा चुने

So जब आप कार्ड को ठीक से इन्सर्ट कर देंगे। तब आप के सामने स्क्रीन पर अपनी भाषा चुनने का आप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर अपनी भाषा का चुनाव कर लें। जिस भाषा मे आप को आसानी होती हैं।

एटीएम से पैसा
अपनी भाषा चुनने

3. अंको की संख्या को लिखे

So अब आप को यहाँ पर दो अंको की संख्या को लिखना है जैसे की 55, 17, 26 या कोई सी भी दो अंको की संख्या जो आप को अच्छी लगती हो।

ATM मशीन मे पैसा
do anko ki sankya enter kare

4. एटीएम कार्ड के पिन संख्या टाइप करे

So नेक्स्ट पेज पर आप से आप के एटीएम कार्ड के पिन संख्या टाइप करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ पर अपनी पिन संख्या दर्ज कर दें।

ATM मशीन मे पैसा
एटीएम कार्ड के पिन संख्या टाइप करे

5. Banking par click kare

So जैसे ही आप अपना पिन ENTER करेंगे तो आप को बहुत सारे OPTION दिखाई देने लगेंगे। जैसे की Registration, Services, Quick Cash, Banking, Balance Inquiry और Transfer आदि। यहाँ पर आपको पैसा जमा करने के लिए बैंकिंग पर क्लिक करना हैं।

ATM se paise jama
Banking par click kare

Also Read: पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2023 मे Online Top 5 Way

6. Deposit पर क्लिक करे

So जब आप बैंकिंग पर क्लिक करेंगे तो आप को नये आप्शन दिखाई देंगे। जैसे की लेफ्ट साइड मे Deposit, पिन चेंज, Other service आदि। आप को इसी लेफ्ट साइड मे deposit यानि की हिन्दी मे जमा पर क्लिक करना हैं।

Deposit par click kare
Deposit par click kare

7. कैश डिपाजिट पर क्लिक करे

So Deposit पर क्लिक करने के बाद आप को दूसरी स्क्रीन पर राईट साइड मे Cash Deposit ( नकद जमा ) और Main Menu आदि दो आप्शन दिखाई देंगे। आप को paisa jama karne के लिए कैश डिपाजिट यानि की नकद जमा पर क्लिक करना हैं।

ATM मशीन मे पैसा
Cash Deposit par click kare

8. पैसा जमा करने की लिमिट

अब नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको पैसा जमा करने की लिमिट बताई जाएगी की आप अधिकतम कितनी राशि जमा कर सकते है। यहाँ पर आप जारी रखे यानि की Continue पर क्लिक कर दें।

ATM मशीन मे पैसा
Paise jama karne ki limit

9. Current या saving Account चुने

So नेक्स्ट स्क्रीन मे आप को अपने अकाउंट को सेलेक्ट करना है। तो यहाँ पर हम saving मतलब की बचत खाता चुनेंगे।

ATM मशीन मे पैसा
Current या saving Account चुने

10. Slot मे पैसे जमा करे

अब थोडा सा वेट करने के बाद निचे मशीन मे की बोर्ड के पास पैसा जमा करने वाला बॉक्स open हो जायेगा। इसी स्लॉट मे आप को जमा करने के लिए पैसा रख देना हैं। But आपको यहाँ पर एक बात का ख्याल रखना है। की यह मशीन केवल 100, 200, 500 एवं 2000 का नोट ही जमा कर सकती हैं। So ATM मे पैसा जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें।

एटीएम से पैसा
Slot मे पैसे जमा करे

11. Enter पर क्लिक करे

So बॉक्स मे पैसा जमा करते समय एक बात का ख्याल और रखे की जमा करने वाले नोट कटे फटे गंदे, चिपचिपे, और मुड़े टुडे या कोने मुड़े हुए नहीं होने चाहिए। यह साफ़ सुथरे होने चाहिए। वरना आपके नोट मशीन जमा नहीं करेगी। जब आप इस बॉक्स मे पैसा रख देंगे। तब फिर उस के बाद enter पर क्लिक कर दें।

Deposit Cash at SBI ATM
How to Deposit Cash at SBI ATM

12. Conform पर क्लिक करे

इंटर करने के बाद बॉक्स का शटर बंद हो जायेगा। और मशीन आपके पैसे को चेक करने लगेगी। जब यह आपके नोटों को गिनती और चेक कर लेगी तब आप को स्क्रीन पर इसका पूरा विवरण बता देगी की आप ने कौन कौन से नोट कितना कितना जमा किया हैं। यदि आप के नोट जमा नहीं हो पाए तो आप इन्हें फिर से पलट कर बॉक्स मे डाल दें। और Conform पर क्लिक कर दें।

एटीएम मशीन में पैसे
Conform पर क्लिक करे

13. अब प्रिंटेड रसीद ले लें।

अब आप के पैसे बैंक अकाउंट मे जमा हो जायेंगे। और आप को यह मशीन एक प्रिंटेड रसीद दे देगी। अब आप यह रसीद और कार्ड मशीन मे से निकाल सकते हैं।

सी डी एम् सेंटर कैसे खोजे
अब प्रिंटेड रसीद ले लें।

Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

ATM मशीन मे पैसा जमा करने के लिए SBI CDM Center कैसे ढूंढे

So अब आप सोच रहे होंगे की हम सी डी एम् सेंटर कैसे खोजे। तो चलिए इस का तरीका हम आप को नीचे बता देतें हैं।

  1. So सबसे पहले आप इस link को ओपन कर लें – Cash Deposit Machine Locator
  2. अब इस के बाद View CDM Locations पर क्लिक कर दें।
  3. Read the disclaimer and PROCEED को पढ़े।
  4. So इस के बाद आप के सामने एसबीआई फाइंडर का मैप ओपन हो जाएगा।
  5. अब page के left side मे CDM category को सेलेक्ट कर लें।
  6. अब आप यहाँ पर पता टाइप करें आप इस मे अपना शहर का नाम भी लिख सकते हैं।
  7. So इस के बाद search पर क्लिक कर दें।
  8. जैसे ही आप सर्च पर click करेंगे तो इस मैप मे आप को तुरंत ही CDM सेंटर के बारे मे बता दिया जायेगा जहां पर ATM मशीन मे पैसा जमा कर सकते हैं। या फिर कैश जमा कर सकते हैं।

Also Read: बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले बिल्कुल सही और आसान तरीका

आप इस Video से भी समझ सकते हैं

But यदि आप को फिर भी यह समझने मे दिक्कत हो रही है तो आप नीचे विडियो को भी देख कर समझ सकते है यह विडियो हिन्दी भाषा मे है।

Also Read: Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare uppcl online offline जमा करें

Finally About ATM मशीन मे पैसा कैसे जमा करें

So दोस्तों आप हमारी यह पोस्ट ATM se paisa kaise jama kare? पढ़ कर आसानी से ATM मशीन मे पैसा जमा कर सकते हैं। इस पोस्ट मे हमने आप को यह बहुत सी सरल तरीके से समझाया है।

So दोस्तों हम आशा करते है की आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी। But यदि आप के मन मे कोई प्रशन या सुझाव या शिकायत है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं। धन्यवाद आप का दिन शुभ रहे।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

3 thoughts on “एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें How to Deposit Cash at SBI ATM”

Leave a Comment