ATM Ka Pin Kaise Change Kare? बिल्कुल सिंपल तरीके से करे Best 2023

Home » Banking » ATM Ka Pin Kaise Change Kare? बिल्कुल सिंपल तरीके से करे Best 2023

ATM Ka Pin कैसे बदले? आजकल लगभग हम सभी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। करीब 90 फीसदी लोग एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। एक तरह से यह हमें बैंकों में लंबी कतारों से बचाता है और समय भी। तो आज हम इसी से जुड़े एक टॉपिक पर बात करेंगे कि एटीएम का पिन कैसे चेंज करें। इस पोस्ट को भी पढ़े एटीएम मशीन में पैसे कैसे जमा करें

So इसलिए किसी भी sbi atm ka pin kaise change kare बहुत ही आसान है। But कम ही लोग जानते हैं कि एटीएम का पिन नंबर समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। एटीएम की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।

एटीएम पिन एक प्रकार का एटीएम पासवर्ड है। यह इसकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। But आपको अपना एटीएम पिन बदले हुए काफी समय हो गया है। या फिर आप कभी नहीं बदले, तो फिर इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में हमने सरल तरीके से ATM Ka Pin Code Kaise Change Kare की पूरी जानकारी प्रदान की है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Atm Ka Pin Kaise Change Kare एटीएम पिन कैसे बदले?

दोस्तों यहां हम आपको atm card ka pin kaise change kare के दो तरीके बताएंगे। So पहले तरीके में एसएमएस की मदद से मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बदलें करे? इस बारे में बताएंगे। और दूसरे तरीके से हम Internet Banking से ATM PIN kaise Change kare करते हैं? के बारे में बताएंगे

1.मोबाइल से एटीएम पिन को कैसे चेंज करें?
2.इन्टरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन कैसे बदले?

So पहले तरीके में आपको दो स्टेप फॉलो करने होंगे। जिसमें पहले स्टेप में आपको mobile se ATM pin number badlne के लिए एसएमएस करना होगा। दूसरे स्टेप में आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाना है।

1A. Mobile Se ATM PIN Kaise Change Kare? एटीएम पिन कैसे बदले

अगर आप अपने मोबाइल से एसएमएस से एटीएम का पिन बदलना चाहते हैं, तो पहले आपको Bank Account mobile Number से लिंक करना होगा। But मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। तो आप यह पोस्ट SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले जिस ATM ka PIN बदलना है। उसके बैंक अकाउंट के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है। उस से आप को एक SMS करना है। जो इस प्रकार है।
  • So अपने mobile के Massage Box को ओपन करे। और वहां पर आप को इंग्लिश कैपिटल अक्षर मे सबसे पहले PIN टाइप करना है।
  • पिन टाइप करने के बाद फिर से स्पेस छोड़ना है। और अपने बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट ( अंक ) को टाइप करना है।
  • So अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंको को टाइप करने के बाद फिर स्पेस छोड़ना है। और अपने ATM card number के 16 अंको मे से लास्ट के चार अंक ( Digit ) को टाइप करना है। एटीएम कार्ड के लास्ट चार अंक कार्ड के फ्रंट साइड मे होता है। आप उदहारण के लिए निचे इमेज मे भी देख सकते हैं।
ATM Ka Pin
ATM ka Pin kaise change kare
  • SBI Pin Change Kaise Kare इस के लिए SMS कैसे टाइप करे इसका उदहारण हम आप को नीचे दे रहे है।
Account Number123456789012
ATM Card Number1234567890123456
  • उदहारण के लिए आप को SMS टाइप करना है जैसे – PIN 9012 3456 और इसे 567676 पर भेज देना है।

So जैसे ही यह मैसेज भेजेंगे। तो कुछ समय बाद बैंक की ओर से एक SMS प्राप्त होगा। मैसेज में आपको 4 अंकों का ओटीपी कोड मिलेगा। इस ओटीपी कोड के साथ नजदीकी एटीएम सेंटर में जाना होगा। वहीं बाकी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो नीचे बताया गया है।

Also Read: एसबीआई डेबिट कार्ड ऑनलाइन transaction के लिए एक्टिवेट कैसे करें

1B. ATM Machine se ATM ka PIN Kaise change kare

जब हम उपरोक्त पहला चरण पूरा कर लेते हैं। तो इसके बाद हमें इसके दूसरे चरण का पालन करने के लिए अपने नजदीकी किसी भी एटीएम सेंटर पर जाना होगा। तो हम अपना एटीएम पिन बदल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले जिस ATM card ka PIN बदलना है उसे एटीएम मशीन के अन्दर इन्सर्ट करे और अपनी भाषा ( language ) को सेलेक्ट कर लें।
  • इस के बाद 10 – 99 अंको के बीच मे से कोई से भी दो अंको को टाइप कर दें। और फिर YES के बटन पर click कर दें।
  • अब आगे ATM का पिन इंटर करना होगा। यहाँ पर हम अपने मोबाइल मे आये हुए OTP CODE को इंटर कर देंगे।
  • अब आपको सामने बहुत से आप्शन ( Option ) दिख रहे होंगे। इस मे Banking के आप्शन पर click करना होगा। जो की उपर की तरफ राईट साइड मे मिल जायेगा।
  • फिर से बहुत से आप्शन दिखेंगे इस मे लेफ्ट की तरफ PIN Change का option दिख रहा होगा। इस पर click करना है।
  • So अब आप से यहाँ पर नया पिन इंटर करने के लिए कहा जायेगा। आपको जो भी पिन नंबर रखना है उस को यहाँ पर इंटर कर दें। But ध्यान रहे की पिन नंबर चार अंको का होना चाहिए। अब दुबारा से यही पिन नंबर फिर इंटर करना है। इस के बाद conform ( कांफोर्मे ) पर क्लिक कर दें।

अब यह आपका नया पिन नंबर बन गया है। इसका इस्तेमाल आप भविष्य में एटीएम से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं। ये पिन नंबर आपको जरूर याद रखना चाहिए। जिससे आपको भविष्य में कोई परेशानी न हो।

2. Internet Banking se PIN Kaise Badle

जैसा कि आपने देखा है कि Mobile Se ATM PIN Kaise Change Kare? अगर आप मोबाइल से एटीएम का पिन नहीं बदलना चाहते हैं। तो आप यह दूसरा तरीका भी आजमा सकते हैं Online ATM PIN Kaise change kare. इसमें आप अपना लैपटॉप या डेस्कटॉप या फिर YONO ऐप की मदद से भी चेंज कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

But इस स्टेप को फॉलो करने के लिए आपके पास internet banking का यूजरनेम और पासवर्ड होना चाहिए। यदि आप को यह पता नहीं है। तो हमने इस के बारे मे एक पोस्ट को लिखा हुआ है। आप उसको पढ़ सकते है। इस का link हम निचे पोस्ट मे दे रहे है। आप वहां पर क्लिक कर सकते हैं।

Also Read: SBI Internet Banking Ke Liye Online Registration/Activate Kaise Kare 2021

इन्टरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन change करने के लिए स्टेप्स को follow करे

  • सबसे पहले हमें Online SBI की Site पर जाना होगा। फिर इस मे अपने USERNAME और PASSWORD का उपयोग कर के लॉग इन कर लें।
  • अब मेनू मे E-Service के option पर क्लिक कर दें। और इस के बाद ATM Card Service पर क्लिक करें।
  • So यहाँ पर आपको PIN Generation पर click करना हैं।
  • आपको दो आप्शन दिखेंगे।
    • 1. OTP ( Using one Time Password )
    • 2. Profile Password के आप्शन दिखेंगे।
  • किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लें।
  • यदि आप OTP के आप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आयेगा। इसे OTP वाले box मे इंटर कर देना है। और यदि प्रोफाइल पासवर्ड है। तो इसे इंटर कर दें।
  • अब account number को select कर लें। जिस एटीएम का पिन बदलना चाहते है। उस को यहाँ पर सेलेक्ट कर लें।
  • अब आप जो भी नया पिन नंबर बनाना चाहते है। उस मे से केवल 2 अंको को यहाँ पर इंटर कर दें। और फिर Submit पर click कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे। तो कुछ टाइम बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP का SMS मिलेगा इस मे 2 अंक मिलेंगे। जो की आप के एटीएम पिन के लास्ट के दो अंक होंगे।
  • अब आप को अगले page मे चार अंको का पिन enter करना है। उदहारण के लिए पहले 44 अंक इंटर कर के सबमिट किया था। बाद मे आप को SMS मे OTP के जरिये 69 अंक मिला है। तो आप 4469 इंटर कर दें। यही नंबर आप का नया एटीएम का पिन नंबर है।

Conclusion

दोस्तों इस तरह से आप का ATM ka PIN change हो जायेगा। But आप भविष्य मे जब कभी भी ATM Card का उपयोग करेंगे। तो आप को Online SBI se change kiye ATM PIN की जरुरत पड़ेगी। So इस प्रकार से हम Internet Banking se ATM ka PIN change कर सकते हैं।

Also Read: SBI एटीएम डेली कैश withdrawal लिमिट कैसे चेंज करें

So आज हमने इस पोस्ट मे आप को ATM Ka Pin Kaise Change Kare? के बारे मे पूरी जानकारी और स्टेप को काफी सरल तरीके से समझाया है। ताकि आप को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। But यदि आप को इस स्टेप को फॉलो करने के बाद किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स लिख सकते है।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

Leave a Comment