एंड्राइड मोबाइल में नंबर कैसे ब्लॉक करें? नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम android mobile me number block kaise kare? और आपको एंड्राइड मोबाइल में नंबर को अनब्लॉक कैसे करे इसके बारे में पूरी डिटेल में बताएंगे। So अक्सर हमारे मोबाइल फोन पर ऐसे कॉल आते रहते हैं। जिसकी हमें जरूरत नहीं है। या जिन्हें हम पसंद नहीं करते हैं, कि हमारे मोबाइल पर ऐसे फोन आते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो जानबूझ कर फोन कर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ATM Card Block एंड Unblock कैसे करें को भी पढ़े।
ऐसी समस्या भारत में महिलाओं के साथ सबसे आम है। उन्हें अनजान नंबरों से बार-बार कॉल आती हैं। बस आपको बिना वजह परेशान करने के लिए। But कभी-कभी यह समस्या मेल के साथ भी हो जाती है। जैसे धमकी देना, ब्लैकमेल करना आदि, जैसे अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आना। So अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं। जिसमें कोई आपको unknown number से कॉल कर परेशान कर रहा है।
तब फिर आपको यह जानना चाहिए की एंड्राइड मोबाइल मे नंबर को block कैसे करें? तो चलिए हम आपको बताते है, की यह कैसे करते हैं?
Android मोबाइल मे नंबर block कैसे करे?
So आजकल आपको सभी मोबाइल फोन में किसी भी नंबर को बड़ी आसानी से ब्लॉक करने का विकल्प मिल जाता है। यह विकल्प आपको सैमसंग कीपैड मोबाइल में भी बड़ी आसानी से मिल सकता है। यहां तक कि आपके Android मोबाइल पर भी।
But अगर आपके मोबाइल में यह सुविधा नहीं है। तो आप ऐप की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं। ऐसे कई ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। जो इस तरह की कॉल्स को ब्लॉक करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए
- Mr. Number – Caller ID & Spam Protection
- Calls Blacklist – Call Blocker
- Call Blocker
- Blacklistcall – Block numbers
तो ऐसे सभी ऐप आपको प्ले स्टोर में मिल जाएंगे। But हम यहां आपको Mr. Number – Caller ID & Spam Protection ऐप देने के लिए हैं और यह भी बताते हैं कि आप इसकी मदद से एंड्रॉइड मोबाइल पर नंबर कैसे ब्लॉक कर सकते हैं?
Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare
Android मोबाइल मे नंबर block कैसे करते हैं आसान तरीका
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा। और इनस्टॉल करना है। इस ऐप का नाम Mr. Number – Caller ID & Spam Protection है। आपको इस नाम को play store पर टाइप करके सर्च करना है। और फिर इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें।
- इस को mobile मे ओपन करने के बाद Get Started पर क्लिक कर देना हैं। आप यहाँ निचे इमेज मे देख सकते हैं।
- So इस के बाद आप इनेबल कॉलर आई डी को Enable कर देना है। और फिर अब आगे आपको Permission allow पर क्लिक कर के परमिशन को allow कर देना हैं।
- आप जैसे ही इनेबल पर क्लिक करेंगे, तो अगली स्क्रीन पर आप के mobile की पूरी call history आप के सामने आ जाएगी।
- So अब आप को यहाँ जिस भी नंबर को ब्लॉक करना है। तो उस के लिए इस app के blacklist मे जाना होगा। इस के लिए इस App के निचे की तरफ Block List के आप्शन पर click कर दें।
- So इस के बाद आप को निचे की तरफ एक + का आप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप जैसे ही इस पर click करेंगे। तो आप को चार आप्शन और दिखाई देंगे।
- पहला आप्शन Enter a Number – इस option को यूज़ करने के लिए इस मे किसी के भी number को manually enter कर के नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
- दूसरा आप्शन Recent Call Or Text – इस option के द्वारा आप अपने mobile मे recent call को block कर सकते हैं।
- तीसरा आप्शन Choose From Contacts – So इस option मे आप अपने contact लिस्ट मे सेव नंबर को block कर सकते हैं।
- चौथा आप्शन Numbers That Begin With – यदि आप कम्पनी के ऑफर और ringtone जैसे कॉल से काफी परेशान है। तो आप उन सभी के नंबर को block कर सकते हैं।
So दोस्तों आप यहाँ तक बहुत अच्छे से समझ गए होंगे। इस ऐप की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर को कैसे ब्लॉक करें। इस ऐप में और भी कई उपयोगी फीचर हैं। जिसे आप इस ऐप में आसानी से जान सकते हैं।
Also Read: व्हाट्सएप पर किसी कांटेक्ट नंबर को कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक करे
Android mobile me number unblock kaise kare
So अगर आप इस ऐप की मदद से किसी का नंबर ब्लॉक करते हैं। और फिर बाद में android मोबाइल फोन में नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं। तो इसकी विधि भी बहुत आसान है।
- सबसे पहले इस को अपने mobile मे फिर से ओपन कर लें।
- इस के बाद फिर से आप block list पर click करें।
- अब आप को यहाँ पर उन सभी mobile number की लिस्ट मिल जाएगी। जिन को आप ने block किया हुआ है।
- So यहाँ पर आपको इन नंबर के आगे रिमूव का option नजर आ रहा होगा।
- अब आपको जिस भी मोबाइल नंबर को unblock करना है। उस के remove वाले आप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने से वह नंबर वापस से unblock हो जायेगा।
Also Read: Android Mobile का Backup कैसे ले Update 2023 Complete Guide
Finally About एंड्राइड मोबाइल मे नंबर ब्लॉक unblock कैसे करे
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप इस पोस्ट में जान गए होंगे कि android मोबाइल फोन में नंबर कैसे ब्लॉक करें। इसे अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। उपर्युक्त चरणों का पालन करके एक फ़ोन नंबर को बहुत आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा हमने नीचे यह भी बताया है कि एंड्रॉइड फोन पर किसी नंबर को कैसे अनब्लॉक करें। इसलिए अगर आपको किसी नंबर को अनब्लॉक करने की जरूरत है। तो आप आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं।
तो दोस्तों यदि आप के मन मे कोई सुझाव या फिर शिकायत है। तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे संपर्क कर सकते हैं।
Also Read: