Computer se mobile lock kaise tode Pattern lock kholne ka tarika

Home » Android » Computer se mobile lock kaise tode Pattern lock kholne ka tarika

Android mobile ka pattern lock kaise tode aur password kaise khole? आप अपने मोबाइल का पासवर्ड या फिर स्क्रीन लॉक पैटर्न क्यूँ सेट करते हैं? Because कोई भी अनजान आप के मोबाइल के अन्दर जो भी डाटा है। वो गलत हाथो मे ना पड़े। और आपके मोबाइल से कोई भी बिना आप की मर्जी के कोई भी पर्सनल डाटा चुरा ना सके। Gadi ke number se Gadi Malik Ka Naam Kaise Pta Kare को भी पढ़े।

क्या आप का Android mobile ka pattern lock हो गया है? और आप मोबाइल का पैटर्न भूल गये हैं। तब आप ऐसी स्थति मे क्या करेंगे? Fectory reset, but फैक्ट्री रिसेट करने से आपके मोबाइल का इम्पोर्टेंट डाटा भी साफ़ हो जायेगा। तब फिर क्या करें की मोबाइल का लॉक भी खुल जाये और हमारा डाटा भी सेफ रहे। So चलिए में आप को bina factory reset ke pattern lock kholne का तरीका बताता हूँ।

Mobile Ka phone ka lock kaise tode?

phone ka lock kaise tode
Mobile Ka phone ka lock kaise tode

But अगर आप को बिना फैक्ट्री रिसेट किये बिना मोबाइल का पैटर्न लॉक को अनलॉक करना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह आये है। मैं आप को इस पोस्ट मे तीन अलग – अलग तरीके से बिना फैक्ट्री रिसेट के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलना बताऊंगा। जो इस प्रकार से हैं:

1.dr.fone ka use kar bina factory reset ke किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे खोलें
2.बिना फैक्ट्री रिसेट किये गूगल अकाउंट से मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे खोले?
3.एंड्राइड डिवाइस मेनेजर से एंड्राइड फ़ोन मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करें

Method 1. dr.fone ka use kar bina factory reset ke किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे खोलें

So अगर आप किसी भी Android mobile ka pattern lock को तोड़ने के किसी अच्छे तरीके की तलाश मे है। तो आप dr.fone – Android Lock Screen Removal से पैटर्न लॉक तोड़ने की कोशिश करें।

आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा कुछ ही सेकंड मे ही android mobile ka pin lock, pattern lock, mobile ka fingerprint और भी कई तरह के लॉक तोड़ सकते है।

इस तरीके से पैटर्न लॉक तोड़ने से आपके मोबाइल से किसी भी तरह का आप का डाटा साफ़ नहीं होगा। So किसी भी तरह का पैटर्न लॉक तोड़ने का यह सब से सुरक्षित तरीका है।

यह software लगभग सभी तरह के एंड्राइड मोबाइल के पैटर्न लॉक को तोड़ सकता है। For example : Samsung mobile, gionee mobile, vivo mobile, redme, Real me और सभी तरह के मोबाइल के भी।

Also Read: Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

dr.fone se kaise mobile ka pattern Lock tode कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक खोलने का तरीका

  • सब से पहले आप dr.fone सॉफ्टवेर को download करें। और फिर इस सॉफ्टवेर को अपने laptop या फिर कंप्यूटर मे इनस्टॉल करे। सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए Click Here
  • फिर इस के बाद आप इस software को अपने laptop और डेस्कटॉप मे ओपन कर ले। फिर software के डेशबोर्ड मे “Lock Screen Removal” सेलेक्ट कर लें।
Mobile Ka Pattern Lock
For example Android Mobile Ka Pattern Lock Password Kaise Tode Aur Kholne
  • So अब आप अपने Android device यानी की अपने फ़ोन को USB cable के द्वारा कंप्यूटर मे कनेक्ट करें। और फिर सॉफ्टवेयर मे मोबाइल फ़ोन को डिटेक्ट होने तक इंतजार करें।
  • जब सॉफ्टवेयर आप के मोबाइल फ़ोन को डिटेक्ट कर ले। तब आप स्टार्ट बटन पर क्लिक कर दें।
mobile ka pattern lock
For example किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?
  • अब इस के बाद आप को अपने एंड्राइड मोबाइल को download मोड पर करना होगा। इस के लिए सब से पहले अपने मोबाइल डिवाइस का पॉवर ऑफ करना होगा। अब एक साथ होम, पॉवर और वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएँ।
mobile ka pattern lock
For example मोबाइल का पासवर्ड कैसे खोले?
  • और जैसे ही आप का मोबाइल डाउनलोडिंग मोड मे एक्टिव होगा तो आप के डिवाइस का इंटरफ़ेस रिकवरी पैकेज को डाउनलोड करना शुरू कर देगा।
  • So इस प्रोसेस को पूरा होने तक आप को थोड़ी देर के लिए वेट करना होगा। Because सॉफ्टवेयर पैकेज को डाउनलोड करेगा। और फिर डिवाइस मे लॉक को हटाने के लिए जरुरी ऑपरेशन करेगा।
mobile ka pattern lock
For example एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने का सिस्टम?
  • जब सॉफ्टवेयर इस ऑपरेशन को पूरा कर लेगा तो तब आप को ओन स्क्रीन पर “Remove Password Completed” मैसेज के द्वारा आप को सूचित कर देगा की आप का पासवर्ड हटा दिया गया है।
Android device ka pattern lock
Android device ka pattern lock

So लीजिये अब आप के मोबाइल का लॉक रिमूव हो गया है।

Method 2. बिना फैक्ट्री रिसेट किये गूगल अकाउंट से मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे खोले Online lock kaise tode

But यदि आप के पास पुराना एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है। तब आप google अकाउंट की सहायता से मोबाइल को बिना फैक्ट्री रिसेट किये भी मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल सकते है। इस के लिए आप को अपना गूगल अकाउंट को लोग इन करना होगा। इस के लिए आप के पास जीमेल id होना जरुरी है। इस पोस्ट को Email ID Kaise Banaye भी पढ़े।

Google account वही होना चाहिए। जो आप के एंड्राइड मोबाइल मे है। So यह तरीका केवल एंड्राइड 4.4 और पुराने version पर ही काम करेगा। फेक्टरी रिसेट के बिना मोबाइल को अनलॉक करना के लिए नीचे दिए गये स्टेप फॉलो करें।

  • सब से पहले मोबाइल मे आप गलत पैटर्न से लॉक खोलने की कोशिश करें।
  • So कुछ देर तक गलत पैटर्न डालने के बाद आप को नीचे दिये गये इमेज की तरह आप के मोबाइल पर मैसेज आएगा। मोबाइल के स्क्रीन के निचे “Forgot Pattern” के आप्शन पर क्लिक करे।
Google-Account-Ke-Bina-Mobile-Ka-Pattern-Lock-Tode - 01
Google Account Ke Bina Mobile Ka Pattern Lock Tode
  • यहाँ पर आप को दो आप्शन मिलेंगे। आप को यहाँ पर “Enter Google Account details” के आप्शन पर सेलेक्ट कर के नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Google Account Ke Bina Mobile Ka Pattern Lock Tode
Google Account Ke Bina Mobile Ka Pattern Lock Tode
  • So जो ईमेल आई डी आप के एंड्राइड मोबाइल मे पहले से है। इसी ईमेल आई डी से यहाँ पर लॉग इन करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Google-Account-Ke-Bina-Mobile-Ka-Pattern-Lock-Tode - 03
Google Account Ke Bina Mobile Ka Pattern Lock Tode
  • Great! अब आप के एक न्य मोबाइल लॉक पैटर्न select करे और उस को कांफोर्म कर दे।

आप इन सभी स्टेप को फॉलो कर के भी बिना फैक्ट्री रिसेट किया भी mobile ka pattern lock khol सकते है। यह pattern lock todne ka tarika बहुत ही सरल और अच्छा हैं।

Also Read: WhatsApp पर Fingerprint Lock Pattern और Password कैसे लगाये

Method 3. एंड्राइड डिवाइस मेनेजर से एंड्राइड फ़ोन मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करें Mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye

Android Device Manager को अब “Find My Device” के नाम से भी जाना जाता है। आप ADM का यूज़ कर के अपने Android mobile ka lock कही से भी बदल सकता है। इस के द्वारा आप अपने मोबाइल को खोज भी सकते है।

और इस के साथ दूर से भी अपने मोबाइल मे रिंग कर सकते है। आप Android device manager को किसी भी डिवाइस से यूज़ कर सकते है। example के तौर पर आप इशे टेबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर और किसी दुसरे एंड्राइड मोबाइल का भी यूज़ कर सकते है।

एंड्राइड डिवाइस मेनेजर इंटरफ़ेस के द्वारा भी बिना फैक्ट्री रिसेट किये बिना भी mobile ka pattern lock tod सकते हैं। Mobile ka password aur pattern lock को अनलॉक करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।

  • सब से पहले एंड्राइड डिवाइस मेनेजर को लॉग इन करे। लॉग इन करने के लिए जिस mobile ka pattern lock unlock करना है। उसमे यूज़ होने वाले ईमेल आईडी से ही लॉग इन करें। Android Device Manager वेबसाइट के लिए क्लिक करें।
  • So लॉग इन होने के बाद आप को तीन आप्शन मिलेंगे Play Sound, Lock, Erase आदि। यहाँ पर आप को “Lock” पर क्लिक करना है।
Andorid Mobile Phone Ka Lock Unlock Karen
Andorid Mobile Phone Ka Lock Unlock Karen
  • यहाँ से आप एक नया पासवर्ड सेट कर सकते है, और फ़ोन नंबर भी दे सकते है। मोबाइल नंबर ऑप्शनल होता है, इसे नहीं देने पर भी चलेगा।
Andorid Mobile Phone Ka Lock Unlock Karen
Andorid Mobile Phone Ka Lock Unlock Karen
  • So अपनी पसंद का पासवर्ड डालने के बाद लॉक पर क्लिक कर दें। अब आप के मोबाइल का पासवर्ड रिमोटली चेंज ( बदल ) गया है। आपने मोबाइल मे वही पासवर्ड यूज़ कर के mobile ka lock khol लें।

Also Read: एंड्राइड फ़ोन चालू या चार्ज नहीं हो रहा है? ठीक करने के 4 तरीके

Finally कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

और अंत मे आप इन स्टेप को फॉलो कर के बिना factory reset कर के अपने mobile ka pattern lock ko tod सकतें हैं। दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसी लगी। इस के बारे मे कमेंट बॉक्स मे comment कर के जरुर बताएं।

Also Read :

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

8 thoughts on “Computer se mobile lock kaise tode Pattern lock kholne ka tarika”

  1. Hello sir Mera vivo Y15 jiska pin lock main bhool Gaya hu aur recovery mode me bhi pasward mang Raha hai….sir help

    Reply

Leave a Comment