Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करे Best Free 5 Method

Home » Android » Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करे Best Free 5 Method

Airtel Sim में Caller Tune कैसे set करें बिल्कुल Free मे? इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस लेख को पढ़कर आप बहुत आसानी से समझ जाएंगे कि एयरटेल सिम में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें। ताकि आप अपने मोबाइल में पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट कर सकें। इस भी पढ़े Airtel sim का number कैसे पता करें

So जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि अगर टेलीकॉम की बात करें तो एयरटेल पूरे भारत में काफी लोकप्रिय है। भारत में ज्यादातर लोग एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं।

But वर्तमान समय में इस कंपनी को काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से यह कंपनी अपने ग्राहकों (जो Airtel की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं) को कई नए ऑफर्स दे रही है। इस प्लान के तहत वह अपने यूजर्स को एयरटेल हैलो ट्यून फ्री दे रही है। लेकिन इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन है।

Airtel Sim में Caller Tune कैसे सेट करे?

दोस्तों यहां एक बात बता दें कि हेलो ट्यून सर्विस पूरी तरह से फ्री नहीं है। अगर आप इसे सामान्य तरीके से सक्रिय करते हैं। तो आपसे हर महीने पैसे कटते रहेंगे, तीस रुपये प्रति माह आदि।

But अगर आप एयरटेल की कुछ शर्तों का पालन करते हैं। तो आप Airtel caller tune को free में एक्टिवेट कर सकते हैं। हम आपको यहां 5 तरीके बताएंगे। जिसकी मदद से आप एयरटेल हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं। पहले तरीके का इस्तेमाल करके आप फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। ये पांच तरीके इस प्रकार हैं।

1.Wynk Music App से Airtel number से Caller Tune कैसे लगाए
2.Call करके एयरटेल हेलो ट्यून सेट कैसे करे
3.SMS कर के Airtel सिम में Caller Tune कैसे एक्टिवेट करे
4.USSD Code से Airtel सिम में Caller Tune kaise set kare
5.Airtel में dusre ki Caller Tune Copy कैसे करें

So चलिए हम आप को सबसे पहले फ्री मे एयरटेल की सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे मे बताएँगे।

Also Read: Vodafone Caller Tune Free में कैसे सेट करें Update 2023

Method 1. Wynk Music App से Airtel number से Caller Tune कैसे लगाए

एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून फ्री में सेट करने के लिए आपके पास android phone होना चाहिए। आपको एक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • So इनस्टॉल करने के बाद इसे अपने मोबाइल मे ओपन करें। आप से कुछ परमिशन मांगेगा, आप इसे Allow कर दें।
Free Airtel hello tune
Wynk Music App se Airtel number se Caller Tune kaise lagaye
  • So अब नेक्स्ट पेज पर आप अपनी पसंद की भाषा को चुन लें। और फिर नीचे DONE पर क्लिक कर दें।
Airtel Sim में Caller Tune
Airtel Caller Tune Kaise Set Kare
  • यदि आप डार्क मोड को सलेक्ट करना चाहते है। तो Switch To Dark पर click करे।
  • So आगे एयरटेल हेलो ट्यून सेट करने के लिए उपर राईट साइड पर Hello Tune के option पर click कर दें।
Free Hello Tune
Airtel Number Par Hello Tune Kaise Lagaye
  • अब अपना मोबाइल नंबर इंटर कर दें। एक OTP मिलेगा इसे इंटर कर के Submit कर दें।
  • आपको कई Songs देखने को मिलेंगे। आप अपनी पसंद का गाना भी सर्च कर सकते हैं।
Airtel Sim में Caller Tune
Airtel Sim Me Hello Tune Kaise Lagaye
  • So आगे आपको Hello tune के option पर क्लिक करें।
  • Click करने के बाद पूरा सोंग आपको कई सारे अलग अलग पार्ट मे दिखाई देगा।
  • इन मे से जो भी पार्ट आप को पसंद है। उस को Airtel caller tune के लिए सेलेक्ट करने के लिए उस पार्ट पर select कर के नीचे Activate For Free पर click कर दें। Hello Tune Successfully Activate हो जायेगा।
Airtel Sim Free Hello Tune
Free Airtel Hello Tune Kaise Activate Kare

So इस तरह से आप Free Airtel caller tune set कर सकते हैं।

Method 2. Call करके एयरटेल हेलो ट्यून सेट कैसे करे

उपर हमने जो तरीका बताया है, वो तरीका केवल स्मार्टफोन के लिए ही उपयोगी है। But यदि आप के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है, या फिर Keypad वाला फोन है। तो आपको ये दूसरा तरीका इस्तेमाल करना चाहिए ये बहुत ही आसान है. इस प्रकार, कॉलर ट्यून नंबर को सक्रिय करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • So सब से पहले अपने Airtel Number से Toll Free नंबर 5787809 पर डायल करे।
  • अब आप को female voice मे आप को आवाज सुनाई देगी।
  • आप को पसंदीदा या फिर अच्छी कॉलर ट्यून को सेलेक्ट करने के लिए कुछ अंक दबाने के लिए कहा जायेगा। बोले गए नंबर को दबाएँ।
  • So अब आप को बहुत सारे सोंग्स सुनाये जायेंगे, और साथ ही इन्हें सेलेक्ट करने के लिए अंको के बारे मे बताया जायेगा। जो भी song पसंद आये, तो उसे सेलेक्ट करने के लिए जो भी नंबर बोला जाये उसे दबा दें।

इस तरह से आप की Airtel caller tune mobile number पर set हो जाएगी।

Also Read: Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagaye पूरी जानकारी हिन्दी मे

Method 3. SMS कर के Airtel सिम में Caller Tune कैसे एक्टिवेट करे

दोस्तों इस तरीके को आप smartphone और Keypad वाले फ़ोन दोनों तरह के फोन मे यूज़ कर के एयरटेल हेलो ट्यून सेट किया जा सकते हैं।

  • So अपने mobile के Messaging बॉक्स मे जाए, और new SMS को टाइप करने के सेक्शन मे जाए।
  • और वहां पर SET <Song Name> या फिर <Movie Name> टाइप कर के 543215 पर SMS कर दें।
  • So अब आप को SMS का एक रिप्लाई मिलेगा। अब आप ने जिस मूवी या फिर सोंग को sms किया था। उस के अलग अलग hello tune इस एस एम एस मे मिलेंगे।
  • इस मे से जो भी caller tune आपको अपने फोन पर एक्टिवेट करनी है उस का serial number को resend कर दें।

So ऐसा करने से आप के एयरटेल की सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

Also Read: कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे 3 Best Free Apps

Method 4. USSD Code से Airtel सिम में कॉलर ट्यून kaise set kare

इस चोथे तरीके मे हम आप को बताएँगे की USSD Code से Airtel सिम में Caller Tune kaise set करे। But यह तरीका भी दोनों तरह के स्मार्टफोन और कीपैड वाले मोबाइल मे काम करेगा।

  • सब से पहले अपने कीपैड या डायल पैड से *678# code को डायल करें।
  • So अब आप को लोकप्रिय songs सीरियलवाईज दिखाई देंगे। आप को जिस भी song को कॉलर ट्यून सेट करना है। उसका सीरियल नंबर send कर दें।
  • इस के बाद इसको conform कर दें।

So अब यह सोंग कॉलर ट्यून के रूप मे यह आप के नंबर पर सेट हो जायेगा।

Method 5. Airtel में dusre ki Caller Tune Copy कैसे करें

इस तरीके को भी आप दोनों तरह के मोबाइल ( smartphone और keypad ) मे यूज़ कर सकते हैं। But यदि आप को किसी दुसरे व्यक्ति के मोबाइल की कॉलर ट्यून पसंद है। तो आप उस ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

But इस के लिए आप उस व्यक्ति को जब भी कॉल करे, तब जैसे ही उसकी caller tune आप को सुनाई दें। आप अपने फोन मे *9 डायल कर दें। इस के बाद उस व्यक्ति की tune आप के फ़ोन पर सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जायेगी।

Conclusion

So इस पोस्ट को आप पढ़ कर यह अच्छे से समझ गए होंगे की Mobile se Airtel sim me caller tune kaise set kare? इस लेख के बारे मे आप के पास कोई सुझाव या शिकायत है। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं।

Also Read:

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

2 thoughts on “Airtel Sim में Caller Tune कैसे Set करे Best Free 5 Method”

  1. My name ringtone 88 5 4 05 44 76 caller tune Ringtone ringtone ka naam Meri Duniya Mein Tu Ne Rang Bhara is naam ki ringtone is number per

    Reply

Leave a Comment