Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method 2023

Home » Tips & Tricks » Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method 2023

Aadhaar card ka status online mobile se check kaise kare? नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में बात करेंगे और साथ ही यह भी की हम ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक कर सकते है? आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें

आज के समय में आधार कार्ड हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। Because आज हमें चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, पेन कार्ड बनवाना हो या फिर राशन कार्ड बनाना हो, यह कार्ड हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। जब हम इसे बनाने के लिए आवेदन करते हैं। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमें एक रसीद मिलेगी।

आधार कार्ड आवदेन के समय एक aadhaar card enrolment number generate होता है, जो हमें इस रसीद में मिलता है। हम इसी enrolment number की सहायता से बड़ी आसानी से aadhar card status को चेक कर सकते है, की हमारा आधार कार्ड बना है, या अभी तक नहीं बना है।

Aadhaar Card Status
Aadhaar Card Pawati And Niwasi Rasid

Enrollment number se aadhaar card ka status kaise check kare?

दोस्तों इसका online status चेक करने के लिए UIDAI ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा रखी है, But में आपको यहाँ पर तीन तरीके बताऊंगा।

Because इन तीनो तरीको में से जिस से भी आपको सुविधा हो आप उसके मदद से अपने आधार का स्टेटस पता कर सकतें है। हम आपको यहाँ पर बहुत ही आसान स्टेप में बताएँगे, ताकि आप आसानी से यह पता कर सकें।

  1. Desktop की मदद से online aadhar card status चेक करना
  2. Mobile App की मदद से चेक करना
  3. SMS के द्वारा

जब एक बार हम इसके लिए online apply कर देते हैं। तब कुछ दिनों बाद से हमें इसके लिए जो Mobile number हमने registered किया है। उस पर हमें SMS मिलना शुरू होने लगता है। तब हमें इसका status चेक करने की जरुरत होने लगती हैं। आप इन तीनो तरीको की मदद से यह बड़ी आसानी से पता कर सकतें हैं। आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।

Also Read: WhatsApp Status kaise Download kare Kisi ka bhi 2023 Best Update

Desktop की मदद से online आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

आपको आधार पावती पर्ची मिलने के बाद आप आधार कार्ड की स्थिति ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी देख सकते हैं। आपको अपनी UIDAI Aadhar status (यूआईडीएआई आधार स्थिति) को ट्रैक करने के लिए सिर्फ अपना आधार नामांकन संख्या (Aadhaar enrolment number) बताना होगा।

UIDAI की official website पर आधार कार्ड की स्थिति की जांच के लिए कोई शुल्क नहीं है। यह बिलकुल फ्री हैं। अपने आधार कार्ड की ऑनलाइन आवेदन की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले आप Aadhaar card की official website UIDAI (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ।

Aadhar Card Status
For example official website of UIDAI

Step 2: Aadhaar Enrolment section के अन्दर Check Aadhaar Status पर क्लिक करे। या फिर आप direct इस लिंक (आधार कार्ड का स्टेटस चेक करे) पर भी क्लिक कर के भी जा सकतें हैं।

आधार कार्ड
आधार कार्ड का status कैसे चेक करे online

Step 3: अब आप अपना Enrolment ID एवं enrolment की तारीख और समय एवं security code इंटर कर के “Check Status” button पर क्लिक कर दे।

Aadhar Card
Aadhar Card Enrolment ID

Step 4: अब अगर आपका आधार कार्ड बन गया है। तो इस का आप को यहाँ पर मैसेज मिलेगा congratulation your aadhaar is generated और अगर नहीं बना है, तो pending का मैसेज मिलेगा।

aadhar card status
congratulation your aadhaar is generated

Step 5: सके अलावा आपको यहाँ पर दो आप्शन मिलेंगे। पहला आप अपना online e-Aadhaar download कर सकतें है। या फिर इसे डायरेक्ट अपने registered mobile number पर प्राप्त कर सकतें हैं।

Aadhar card status
online e-Aadhaar download

Step 6: यदि आप ई-आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें।

Step 7: और यदि आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Get Aadhaar on Mobile विकल्प का चयन कर सकते हैं।

आप इस विडियो के द्वारा भी यह जानकारी ले सकते हैं।

Also Read: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें? Online 2023 पूरी जानकारी

Mobile App से आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें How to Check Aadhar card Status

इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। Because आपको एक app download करना होगा और फिर इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जाये, और वहां से आप Aadhar Card Service Online एप download कर लीजिये। और फिर इस को अपने मोबाइल में install कर लें। इस का लिंक नीचे दिया है, आप उस पर क्लिक कर के  भी download कर सकते है।

Aadhar Card • Download, Update, Check Status Guide

अब आप Mobile app के द्वारा Aadhaar Ka Card Status जानने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे:

1: Install करने के बाद आप इस app को अपने मोबाइल में open कर लें। जब यह app ओपन हो जायेगा, तो आप इसमें aadhaar status पर क्लिक कर दें।

2: जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा। आप इसमें continue पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाएँ।

3: अब आपको यहाँ पर enrollment id एवं date और time एन्टर करना है। यह तीनो डिटेल आपको आवेदन के समय जो रसीद आपको मिली होगी। उसमे यह सब होगा।

4: इसके बाद security code में जो अंक दिखाई दे रहे है, उसे नीचे वाले बॉक्स में एंटर कर दे। और फिर Check Status पर क्लिक कर दे।

अब आपके सामने आपके Aadhaar card status का मैसेज open हो जायेगा। यदि आप का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना हुआ है, तो आपके सामने pending का मैसेज आएगा। और यदि यह बन गया है तो आप को Congratulation ! your aadhaar is generated का मैसेज आपको दिखाई देगा।

Also Read: Gmail Password Kaise Change Kare? Best Step By Step Guide

SMS के द्वारा आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना – Aadhaar card ka Status

उपर दिए गये मेथड में आप को एंड्राइड मोबाइल की जरुरत होगी। But SMS के द्वारा आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए आपको एंड्राइड मोबाइल की जरुरत नहीं पड़ेगा। इसे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से 2023 आसान तरीका भी पढ़े।

Because आप इस मेथड के द्वारा आधार कार्ड का स्टेटस साधारण फ़ोन के द्वारा भी पता कर सकतें हैं।

इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स को ओपन कर लें।

Step 2: अब आप अपने मैसेज में UID STATUS< अपना खुद का एनरोलमेंट नंबर> टाइप करे और इसे 51969 नंबर पर sms कर दें।

आधार कार्ड का स्टेटस पता करे
SMS के द्वारा आधार कार्ड का स्टेटस पता करे

इसके बाद आपको एक sms आएगा जिसमे आपके आधार कार्ड की स्थति के बारे में पूरी डिटेल होगा की, वह अभी तक बना है की नहीं बना है।

So दोस्तों आपको हमने उपर आपको aadhaar card status चेक करने के तीन बहुत ही आसान तरीके बताये है। इन तीनो मेथड में से आपको जिसके के भी साथ ज्यादा सुविधा हो, उसे आप यूज़ करके अपने आधार कार्ड की स्थति जान सकते हैं।

अगर आपका आधार कार्ड जनरेट हो गया है तो आप online aadhar card download कर सकतें हैं।

Conclusion

So दोस्तों यह aadhaar card number status check कैसे करे? बना है, कि नहीं। पोस्ट में आपको हमने पूरी जानकारी दी है, ताकि आप बिना कोई परेशानी के अपने aadhar card status के बारे में जान सके। अगर आपको इसमें कोई परेशानी या शिकायत महसूस हो रही है। तो आप हमें से नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरुर पूछ सकते है। धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे।

Also Read :

About Jiten Kumar

आप सभी का टीच गाइड हिन्दी साईट पर स्वागत है। आप को इस साईट पर इन्टरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ हिन्दी मे मिलेगी। यहाँ पर मोबाइल सरकारी योजना एंटरटेनमेंट आदि की जानकारी भी मिलेगी। आप हम से कांटेक्ट अस पेज के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। - Jiten Kumar

2 thoughts on “Aadhaar Card Status Check Kaise Kare Best Method 2023”

Leave a Comment