मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? आज की पोस्ट में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि अपने फोन से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें। So इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी (Enrollment ID, Virtual ID) आदि का उपयोग करके आधार कार्ड को आसान तरीके से कैसे डाउनलोड किया जाए। आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?
online aadhar card kaise download kare, Download E Aadhaar Card Online In Hindi, eaadhaar.uidai.gov.in E Aadhaar download आदि।
But इस के साथ ही हम DigiLocker का उपयोग (use) कर के डाउनलोड करने के तरीका भी बताएँगे। दोस्तों आज के समय मे यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है। तो यकीन मानिये उस व्यक्ति को काफी परेशानी होने वाली है।
Because वर्तमान समय में कल्याणकारी सरकारी सुविधाओं (सरकारी योजना) का लाभ लेने के लिए आधार की आवश्यकता होती है, या यूं कहें कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। इसे एक पहचान प्रमाण के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। यह 12 अंकों का पहचान पत्र है। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है।
- Online E Aadhar card kaise kare ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- 1. आधार नंबर द्वारा Aadhaar Card डाउनलोड कैसे करें
- 2. एनरोलमेंट आईडी से E-Aadhar Card download कैसे करें
- 3. वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका
- 4. नाम और जन्म तिथि से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- 5. डिजिटल लॉकर से e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें
- 6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- 7. उमंग एप की मदद से e-Aadhaar डाउनलोड कैसे करें
- Aadhar Card Download करने के बाद Print कैसे करे
Online E Aadhar card kaise kare ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी लोगों के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। Because इसके बिना आप किसी भी तरह का सरकारी काम पूरा नहीं कर सकते। तो इस देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए Aadhar card बनवाना चाहिए। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना आदि।
But अगर आपने भी यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो अपना aadhaar card apply करने के बाद सफलतापूर्वक सत्यापन करने के बाद, फॉर्म यूआईडीएआई द्वारा स्वीकार किया जाता है।
So आवेदन फॉर्म को स्वीकार करने के बाद Aadhar card को 15 दिन के अन्दर अन्दर जारी कर दिया जाता हैं। इसके बाद आप के Aadhar card के साथ registered mobile number पर SMS के जरिये सूचित कर दिया जाता हैं। इस के पश्चात आप E Adhaar Card Download 2021 कर सकते हैं। इस मेसेज मे आपको अपना Aadhar card का नंबर मिल जायेगा।
हम आपको आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड 2021 करने के लिए हम आपको निम्नलिखित तरीके बताएँगे। जो इस प्रकार हैं:
1. | आधार नंबर द्वारा Aadhaar Card डाउनलोड करें |
2. | एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें |
3. | वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका |
4. | नाम और जन्म तिथि से Aadhaar Card Download करने का तरीका |
5. | डिजिटल लॉकर से e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें |
6. | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
7. | उमंग एप की मदद से e-Aadhaar डाउनलोड कैसे करें |
अंत मे हम आपको डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें? के बारे मे भी बताएँगे।
1. आधार नंबर द्वारा Aadhaar Card डाउनलोड कैसे करें
यदि आप आधार नंबर के द्वारा Aadhaar Card Download करना चाहते है। तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- यूआईडीएआई (UIDAI) की Official Website (अधिकारिक वेबसाइट) https://uidai.gov.in/ को ओपन करें।
- अब आप ‘Download Aadhaar’ के option को सेलेक्ट करे या फिर इस link को क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in
- इस बाद आप I have सेक्शन से Aadhaar के आप्शन को चुन लें।
- So अब आप को जो SMS मे जो aadhaar कार्ड के 12 डिजिट नंबर मिला है। उस number को यहाँ पर इंटर कर दें। निचे इमेज मे देख सकता हैं।
- इसके बाद नीचे दिए गए Captcha Code ( केप्चा कोड ) को भी इंटर कर लें। जैसा उपर इमेज मे दिया गया हैं।
- अब अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर पर OTP को पाने के लिये Send OTP पर click करें।
- इसके बाद जब आप को ओटीपी मिल जाये, तो इसे इंटर कर दें।
- So अब ई आधार कार्ड download करने के लिये Verify And Download पर click कर लें।
अब आप का आधार डाउनलोड हो जायेगा।
Also Read: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें? Online 2022 पूरी जानकारी
2. एनरोलमेंट आईडी से E-Aadhar Card download कैसे करें
ऊपर हमने आपको आधार नंबर की मदद से आधार डाउनलोड करने के लिए कहा है। But अगर किसी कारण से आप इस नंबर को भूल गए हैं। तो आप एनरोलमेंट आईडी की मदद से भी ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप आधार एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना ई-आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इस के लिए Unique Identification Authority Of India की वेबसाइट पर जाएँ।
- और फिर डाउनलोड आधार ( Download Adhaar ) के आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप के सामने दूसरा पेज ( Page ) ओपन हो जायेगा।
- अब यहाँ पर आप 14 Digit का एनरोलमेंट आईडी नंबर और टाइम और डेट डाल दें।
- इस के बाद PIN Code, image और Captcha Code को इंटर करें।
- अब OTP के लिए Request OTP पे click कर दें।
- So इसके बाद Confirm ( पुष्टि ) पर क्लिक ( click ) करें।
- Confirm पर क्लिक कर ने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड फोन number पर OTP का message मिलेगा।
- अब इस ओटीपी को इंटर कर दें और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
Also Read: आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें और कैसे निकाले Update 2022
3. वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका
पहले आप आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड केवल दो तरह से डाउनलोड कर सकते थे। ये दोनों तरीके हम ऊपर बता चुके हैं। अब हम तीसरा तरीका यही बता रहे हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने का ये नया तरीका है, इस वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करे।
- इस के menu मे Download Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करें।
- I Have आप्शन मे VID ( वर्चुअल आईडी ) का विकल्प को सेलेक्ट कर लें।
- अब यहाँ पर आप को VID ( वर्चुअल आईडी ), नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड इंटर करने का आप्शन मिलेगा। इन सब को सही सही इंटर कर दें।
- इसके बाद OTP प्राप्त करने के लिए Send OTP पर क्लिक कर दें।
- अब आप को मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा इस को इंटर कर के आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
4. नाम और जन्म तिथि से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? यदि आपके पास नामांकन संख्या या आधार संख्या नहीं है, या आप इसे भूल गए हैं। फिर भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपना नाम और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। और फिर आप अपना आधार नंबर या नामांकन आईडी वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आधार नंबर या ईआईडी वापस पाने के लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या इस लिंक पर क्लिक करें: https://resident.uidai.gov.in/
- So अब आपको सबसे ऊपर Get Adhaar का option दिखाई देगा। इसमें आपको सबसे नीचे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- So अब यहां आप आधार नंबर जानना चाहते हैं तो Aadhaar No (UID) चुनें। और अगर आप नामांकन संख्या जानना चाहते हैं, तो नामांकन आईडी (ईआईडी) का चयन करें।
- Next, अब आप अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी और कैप्चा सत्यापन कोड दर्ज करें। इसके बाद यह Send One Time Password पर क्लिक करेगा।
- So अब आपके सामने स्क्रीन पर एक Message आएगा। इसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है।
- Aadhaar Enrollment Number ( आधार एनरोलमेंट नंबर ) मिलने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट पर चले जाएँ।
- I have Enrolment ID option के आप्शन पे क्लिक (click) कर दें।
- आधार एनरोलमेंट नंबर ( EID ), पूरा नाम ( Full Name ), पिन कोड, कैप्चा कोड को इंटर कर दें।
- One Time Password पर click करें।
- So अब जो OTP आप को मिला है, उसे इंटर कर के Download Aadhaar पे क्लिक करे। और आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
5. डिजिटल लॉकर से e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें
सरकार ने अब Digital locker को UIDAI के साथ जोड़ दिया है। So ताकि Aadhar card के यूजर अपने aadhar कार्ड को इस digital locker के साथ जोड़ सके। डिजिटल लाकर एक तरह से cloud platform है। जहां पर आप अपने digital डॉक्यूमेंट को स्टोर करने, शेयर करने और देखने के लिए यूज़ किया जा सकता हैं। यदि आप भी DG Locker अकाउंट से Aadhaar Download करने के लिये नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप digital locker की वेबसाइट पर जाए। इस के लिए आप इस link पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://digilocker.gov.in/
- उपर की तरफ आप को राईट साइड पर लॉग इन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा, So इस पर क्लिक करें।
- इस के बाद आप अपने Aadhar card के 12 डिजिट का नंबर यहाँ पर इंटर करें और verify पर click कर दें।
- So वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा।
- issued document यानि की जारी दस्तावेज का एक page ओपन हो जायेगा। यहा पर सेव पे क्लिक ( click ) कर के e-Adhaar card download कर लें। इस तरह से आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: Aadhar Card Mobile Number Update कैसे करे?
6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले? रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? बहुत से लोगो का मानना है, बिना फोन नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकता है। But ऐसा नहीं है, फोन नंबर के बिना भी e-Aadhaar card download हो सकता हैं। इस के लिए आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले? आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड।
- इस के लिए आप को अपने आधार नंबर और पैन कार्ड के साथ नजदीकी आधार केंद्र पर चले जाएँ।
- So इस के अलावा वहां पर अपने बायोमेट्रिक डिटेल को देना होगा। जैसा की अगुंठे का निशान, आँखों का रेटिना आदि उपलब्ध करवाना होगा।
- यह सब उपलब्ध करवाने के बाद आपको आप का Aadhar card का print मिल जायेगा। इस के लिए वहाँ पर कुछ शुल्क देना होगा, जो बहुत ही मामूली होता है।
Also Read: Fake Aadhar Card Maker Online 2022 Aadhar Card Generator App
7. उमंग एप की मदद से e-Aadhaar डाउनलोड कैसे करें
उमंग एप की मदद से E-Aadhaar Download ( ई-आधार डाउनलोड ) करने के लिए आपको नीचे दिया हुए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे उमंग App को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें।
- So जब यह App install हो जायेगा तो आप All Service टैब Aadhar card पर क्लिक कर दें।
- अब आप View Aadhaar Card From DigiLocker पर click (क्लिक) कर लें।
- यहां पर इसे दो तरह से लॉग इन किया जा सकता हैं। पहला है, डीजी लॉकर अकाउंट और दूसरा है, आधार कार्ड नम्बर।
- इस के बाद आप को आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा। So इसे इंटर कर के वेरिफाय ओटीपी पर क्लिक कर दें।
- So अब आप download वाले आइकॉन पर click कर के अपना E-Aadhaar Download कर लें।
Also Read: आधार कार्ड में शादी के बाद नाम कैसे बदलें अपडेट करें? Step By Step Method
Aadhar Card Download करने के बाद Print कैसे करे
उपर दिए गए तरीके से ऑनलाइन ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट लें सकते हैं। Aadhar card आप को एक file के रूप मे आपको मिलती है।
इस फाइल को प्रिंट लेने के लिए ओपन करना होगा। आप इस फाइल पर क्लिक ( click ) कर दें। अब यह आप से 8 डिजिट मे पासवर्ड डालना है। पासवर्ड मे आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल मे और जन्म तिथि मे आपको उस वक्त का वर्ष लिखना है।
आधार नंबर से नाम, पता करना, आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर, आधार कार्ड देखे नाम से, आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से।
उदहारण के लिए नाम jiten Kumar और D.O.B 04/02/1990 है। तो आपको पासवर्ड के लिए लिखना है: JITE1990
So अब यह फाइल ओपन हो जाएगी, और आप को उपर इस को प्रिंट करने का आप्शन भी मिल जायेगा।
Conclusion
So दोस्तों यह पोस्ट ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर बताएं। But यदि इस के लिए कोई सुझाव है, तो वो भी हमें कमेंट बॉक्स मे बताये।
Also Read: